चंडीगढ़:हरियाणा में अबतक एस्टिमेशन साढ़े 8 लाख मीट्रिक टन धान आ चुका है. धान की इतनी ज्यादा हुई आवक पर हरियाणा सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. विरोधी सरकार पर घोटाले और धान नहीं खरीदने का आरोप लगा रहे हैं. विरोधियों के आरोपों पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया है.
हरियाणा में होगा राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन
डिप्टी सीएम दुष्यंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एस्टिमेशन से इतने ज्यादा धान का आना अपने आप में सवालिया निशाना है. सरकार इस बात की जांच कर रही है. विरोधियों के सरकार पर लगाए धान नहीं खरीदने के आरोप पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा नहीं कि सरकार किसान का धान नहीं खरीद रही है. बस सरकार की ओर से राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन कराया जा रहा है.
गलत जानकारी देने पर होगी विभागीय कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के बाद अगर परमल की जगह बासमती निकलती है या अगर मात्रा कम निकलती है तो ऐसे राइस मिलर्स के खिलाफ जांच की जाएगी और विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.