हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केरल में फंसे हरियाणा के 22 जवानों को वापस लाएगी हरियाणा सरकार - हरियाणा सरकार जवानों को लाएगी वापस

हरियाणा सरकार ने केरल में फंसे अपने 22 जवानों को वापस लाने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर
केरल में फंसे हरियाणा के 22 जवानों को वापस लाएगी प्रदेश सरकार

By

Published : May 1, 2020, 1:10 PM IST

Updated : May 1, 2020, 1:16 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हैं. अब दूसरे राज्यों में फंसे लोगों खासकर मजदूरों, छात्रों और जवानों को घर लाने का काम शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के लोगों को वापस लाने में जुटी हैं.

इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने केरल में फंसे अपने 22 जवानों को वापस लाने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर दी है.

सीएम ने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के चलते केरल के कन्नूर में फंसे हरियाणा के सभी 22 जवानों को सरकार वापस लेकर आएगी. कोरोना वायरस से पैदा हुई संकट की इस घड़ी में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और सुविधा हमारा दायित्व है और हम पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए:निजी स्कूल की मनमानी! फीस नहीं भरने पर छात्र को ऑनलाइन क्लास से निकाला

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, हर राज्य को बसों के जरिए अपने यहां के लोगों को वापस लाने का काम शुरू करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारनटीन, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग समेत हर नियम का पालन करना जरूरी होगा.

Last Updated : May 1, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details