हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने किए 2 HCS अधिकारियों के तबादले - haryana 2 hcs officers transfer

हरियाणा सरकार ने 2 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. इनमें राजेश कौथ और प्रीतपाल सिंह का नाम शामिल है.

haryana governemnt hcs tranfer
haryana governemnt hcs tranfer

By

Published : Jan 7, 2021, 6:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. उचाना कलां के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राजेश कौथ को तकनीकि शिक्षा विभाग का उप सचिव लगाया गया है.

हरियाणा सरकार ने किए 2 एचसीएस अधिकारियों के तबादले.

कलायत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) प्रीतपाल सिंह मौठसरा को उचाना कलां का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. इसके अलावा, एचसीएस अधिकारी उत्कर्ष सोसाइटी की प्रशासनिक अधिकारी निशु सिंघल को उत्कर्ष सोसइटी का सचिव–सह-सीईओ के रूप में पुन: पदनामित किया गया है.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ पुलिस के 10 इंस्पेक्टरों सहित 12 पुलिसकर्मियों के तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details