चंडीगढ़:विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को राहत प्रदान की है. सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को 2020-21 के लिए अस्थाई मान्यत प्रदान कर दी है. ये मान्यता इस आधार पर एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई है, ताकि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा कर सकें.
बता दें कि पिछले दिनों निजी स्कूलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपना पक्ष रखते हुए शिक्षा मंत्री के माध्यम से स्कूलों की अस्थाई मान्यता को एक और वर्ष 2020-21 के लिए बढ़ाने का निवेदन किया था. स्कूलों की तरफ से स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं का हवाला दिया गया था.
इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने एक और वर्ष के लिए इन निजी स्कूलों को राहत देने का निर्णय लिया है. ये भी बता दें कि प्रदेश में 639 ऐसे स्कूल हैं जिनको स्थाई मान्यता मिलना अभी लंबित है और 699 ऐसे स्कूल हैं जो मान्यता रद्द होने के बावजूद अभी चल रहे हैं.