चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर जून महीने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी डिपो पर जून महीने में राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों ही नहीं है. दरअसल, इस बार सरसों की सरकारी खरीद हुई ही नहीं और किसानों ने प्राइवेट मंडियों में सरसों बेची. ऐसे में सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों नहीं है. यही कारण है कि जून के महीने में सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोक दिया है.
सरसों पर बवाल शुरू
इधर सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोका और उधर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले दाल बंद की, उसके बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म की और अब जून महीने से उनको राशन कार्ड पर सरसों का तेल (mustard oil) देना भी बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें-सरकार ने पीडीएस से बंद किया सरसों का तेल, ये गरीबों के साथ अन्याय: हुड्डा
हुड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इस बार सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद सरकार गरीबों को खाद्य तेल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. ऐसे में सरकार की कल्याणकारी नीति पर आश्रित परिवारों को बाजार से महंगे रेट में सरसों का तेल खरीदना पड़ेगा. सरसों तेल के दाम इस वक्त रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.