चंडीगढ़ :खेल के मैदान में हरियाणा हमेशा से देश में अव्वल रहा है. इसकी वजह भी है, क्योंकि हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए नीतियां बनाती रहती हैं. जिसकी वजह से हरियाणा खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है. फिर चाहे बात खिलाड़ियों को कैश अवार्ड देने (players cash award in Haryana) की हो या फिर नौकरियों की, हरियाणा हर तरह से खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है.
हरियाणा खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन का कहना है कि खिलाड़ियों के कैश अवार्ड देने को लेकर सरकार संजीदा है. उनके मुताबिक पिछले 1 साल में जितने भी खिलाड़ियों के पेंडिंग कैश अवार्ड थे, वह सभी दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार ने 2009 के बाद तक बकाया कैश अवार्ड देने का मौका दिया है, खिलाड़ी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी नेशनल, इंटरनेशनल और मुख्य प्रतिस्पर्धा में हैं, उनको कैश अवार्ड के लिए अप्लाई करने की भी जरूरत को खत्म कर दिया गया है.
पढ़ें:ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस के आधार पर उनके खेल संघों से जानकारी लेकर, सीधा कैश अवार्ड दिया जा रहा है. जैसे राज्य सरकार ने कॉमनवेल्थ नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों को सीधे कैश अवार्ड दिया था. इसके साथ ही नेशनल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 116 मेडल जीते हैं. जिसमें 38 गोल्ड थे. इन सभी खिलाड़ियों को भी सरकार सीधा कैश अवार्ड दे रही हैं. क्योंकि इनकी सूची भी विभाग के पास है. टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी बराबर का ही कैश अवार्ड दिया जा रहा है, जितना एक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में किसी खिलाड़ी को दिया जाता है. (Sports Policy in Haryana)