हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में खर्च किए 621 करोड़ रुपये, देखें हर जिले की लिस्ट

मनरेगा के तहत दिए जाने वाले रोजगार में साल 2019 की तुलना में करीब-करीब 85 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

haryana-government-spent-621-crores-mnrega
हरियाणा सरकार ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में खर्च किए 621 करोड़ रुपये

By

Published : Jan 2, 2021, 9:43 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मनरेगा योजना के तहत कोविड-19 दौरान पिछले साल के मुकाबले सरकार ने ज्यादा खर्च किया है. वहीं दो लाख से ज्यादा लोगों को काम इस साल गया दिया गया. 2018-19 में जहां हरियाणा में 388 करोड रुपए खर्च कर 3. 64 लाख वर्कर्स को काम दिया गया था. वहीं 2020-21 में 621 करोड रुपए खर्च कर 5.62 लाख लोगों को काम दिया जा चुका है.

साल 2019 के मुकाबले जहां दो लाख से ज्यादा लोगों को काम दिया गया. वहीं सभी राज्यों के डाटा manrega.nic.in पर भी उपलब्ध करवाया गया है. हरियाणा में जिले वार किन जिलों में कितना खर्च अप्रैल से लेकर दिसंबर महीने में किया गया है इसका भी डाटा साझा किया गया है.

जिला अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर
अंबाला 2.81 39.70 75.74 117.62 74.89 70.22 61.53 68.30 94.96
भिवानी 9.95 222.53 329 315 247 225 220 224 300
चरखी दादरी 11.82 46.30 52.91 49.8 43.26 32.11 34.43 29.73 38.29
फरीदाबाद 6.55 19.18 33.14 35.67 26.40 25.70 15.87 13.17 14.55
फतेहाबाद 48.16 541 756 636 651 837 368 215 316
गुरुग्राम 3.51 41.75 50.51 61.33 44.67 36.14 35.99 40.36 28.71
हिसार 68.61 448 744 543 311 494 291 342 453
झज्जर 0.49 85.77 133 187 111 66.65 45.77 58.88 137.63
जींद 12.48 274 490 336 191 207 226 253 383
कैथल 15.13 148 392 312 210 118 147 154 210
करनाल 9.3 300 626 776 464 365 229 199 257
कुरुक्षेत्र 3.90 245 291 201 69 61 77 67 79
महेंद्रगढ़ 6.4 128 202 217 160 107 69 70 94
मेवात 57.65 398 750 1289 1248 1208 1436 1922 2284
पलवल 18.07 94.74 111 169 121 169.55 153 214 162
पंचकूला 11.45 68.91 66.44 63.20 30.79 31 40.94 39 30.23
पानीपत 2.05 199.26 305 390 234 153 153 89 176
रेवाड़ी 7.19 28.35 50.47 34.28 15.43 11.51 16.58 18.14 29.44
रोहतक 13.12 187.64 251 277 147.94 158 150 196 221
सिरसा 23.38 268 432 399 272 236 246 199 171
सोनीपत 13.99 130 200 210 99.76 100.13 85 33.48 117
यमुनानगर 8.27 102.90 220 290.50 163.55 109 104.98 105.93 127.52
कुल 352.91 4036.76 6558.31 6916 4943.19 4826.83 4213.38 4555.16 5732.29

इन आंकडों से पता चलता है कि कोविड-19 के दौरान मनरेगा योजना में केंद्र सरकार ने काफी धनराशि खर्च की है. जब लोगों का रोजगार छिन गया था, तो गांवों में ही मनरेगा योजना के तहत बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सका. ग्राम पंचायतों में पीने के पानी, स्कूल, विकास के लिए निर्माण कार्य इत्यादि इस योजना के तहत बनवाए ताकि भविष्य में इनका इस्तेमाल किया जा सके.

ये भी पढे़ं-हरियाणा की जेलों में रेडियो स्टेशन: 3 जेलों के 21 कैदियों को दी गई ट्रेनिंग

लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में मजदूरों ने मनरेगा योजना का भरपूर लाभ उठाया, लेकिन जब जून-जुलाई में दोबारा उद्योग-धंधे और बाकी कारोबार पटरी पर आए तो मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की संख्या तो घटी, लेकिन भारी संख्या में मजदूरों ने अपने गृह क्षेत्र में काम करना ही पसंद किया, जिसका असर है कि अभी भी मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों मजदूरों की संख्या लॉकडाउन से पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details