चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सूबे के हर जिले में स्पेशल काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स (Haryana Special Cow Protection Task Force) के गठन की अधिसूचना जारी की है. इसके अलावा प्रदेश स्तर पर विशेष गो संरक्षण टास्क फोर्स कमेटी (Haryana Cow Protection Task Force Committee) का भी गठन किया जाएगा. हर जिले में गो संरक्षण टास्क फोर्स पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी.
इसका काम राज्य में आवारा घूम रहे गोवंश के पुनर्वास की व्यवस्था करना होगा. राज्य स्तर पर गठित होने वाली गो संरक्षण समिति में 6 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा हर जिले में गठित होने वाली टास्क फोर्स में 11 सदस्य नियुक्त किए जाएंगे. इस बारे में नवंबर 2020 में फैसला लिया गया था. अब इस फैसले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब टास्क फोर्स का गठन शुरू कर दिया जाएगा.