चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रही है. सरकार ने मजदूरों को उनके राज्य में भेजने के लिए 100 ट्रेन और 5 हजार बसें पहुंचाई हैं. रविवार को 200 बसों के माध्यम से 6 हजार प्रवासी मजदूरों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भेजे गए. साथ ही 3 रेलगाड़ियों के जरिए 3600 से अधिक प्रवासी मजदूर बिहार और मध्य प्रदेश भेजे गए.
रविवार तक 1100 से अधिक बसों के माध्यम से विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया गया है. जिनमें 890 बसें उत्तर प्रदेश, 152 बसें राजस्थान, 44 बसें मध्य प्रदेश, 9 बसें पंजाब, 9 बसें उत्तराखंड और 2 बसें हिमाचल-प्रदेश भेजी गई हैं. इसी प्रकार अबतक कुल 14 विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों से प्रवासी मजदूरों को बिहार और मध्य प्रदेश पहुंचाया गया है. जिनमें 10 रेलगाड़िया बिहार और 4 रेलगाड़ियां मध्य प्रदेश भेजी गई हैं.
सारा खर्चा उठा रही सरकार
प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजने के लिए चलाई जाने वाली रेलगाडड़ियों और बसों का सारा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. इन मजदूरों को राहत केंद्रो में रखने का, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर लाने के मुफ्त प्रबंध सरकार की ओर से किया जा रहा है. सभी मजदूरों की पहले स्वास्थ्य जांच की जा रही है उसके बाद ही उनको उनके राज्य भेजा जा रहा है.