चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि, गरीब परिवारों के उत्थान के लिए हमने प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से 1 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख 80 हजार रुपये करने का बीड़ा उठाया है. अब तक प्रदेश में लगभग 50 हजार लोगों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत लगाये गये अंत्योदय मेलों में मदद मिली है और लोगों ने अपनी रुचि के काम के लिए ऋण लिया हैं. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने विदेशों में रोजगार मुहैया कराने और राजनीतिक दलों के द्वारा मुफ्त की सुविधाओं के ऐलान करने पर बड़ा बयान दिया है.
विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में सरकार कर रही काम: शनिवार को फरीदाबाद दौरे पर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, सरकार ने विदेश सहयोग विभाग के अंतर्गत ओवरसीज प्लेसमेंट सेल भी बनाया है. इसके माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया करवाने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है. सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार ने 25 दिसम्बर, 2022 से ऑटो मोड पर बीपीएल राशन कार्ड बनाने का काम शुरू किया है. जनवरी में लगभग 12.50 लाख नये राशन कार्ड बनाये गए. प्रदेश में 35 लाख उन परिवारों को ऑनलाइन BPL राशन कार्ड दिए गये हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है. परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक आय के मापदंड के आधार पर एएवाई/बीपीएल में कुछ नए परिवार जोड़े गए हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana CM Manohar Lal on freebies: सीएम ने फरीदाबाद की दो करोड़ों की सौगातें, मुफ्त की सुविधाओं पर मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान
आयुष्मान चिरायु योजना में अब तक 8 लाख से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज:सीएम मनोहर लाल ने कहा, कि बी.पी.एल. परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आयुष्मान- चिरायु योजना शुरू की गई है. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम है. उन्होंने कहा कि, अब तक इस योजना में 86 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाये जा चुके हैं. इन सब व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य कवर मिल रहा है. 1 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक से अधिक आय वाले परिवारों का अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.
'लोगों को स्वावलंबी बनाना हमारी प्राथमिकता':सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, बहुत सी ऐसी पार्टियां भी हैं जो नारे लगाती हैं कि मुफ्त ले लो. परंतु हमारी प्राथमिकता लोगों को स्वावलंबी बनाना है. काम करने वाले व्यक्ति को काम के लिए जो आवश्यकता है उसे पूरी की जाए. काम करने के लिए यदि पूंजी की जरूरत है, उसकी पूर्ति की जाए. सरकार की ओर से कोई ग्रांट या कोई सब्सिडी (CM Manohar Lal on freebies) भी देनी है तो वह भी दी जा सके. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में लगभग 55 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए हैं, जिनके माध्यम से 5 लाख से अधिक महिलाएं अपने परिवार के लिए आय बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं.
सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद से सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब भी कोई सरकार काम करती है तो उसको भी सरकारी योजना कहा जाता है, कभी व्यवस्था परिवर्तन या कभी दायित्व की बात कही जाती है. लेकिन, हमने तय किया है कि अब प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जो असहाय है, गरीब, लाचार या जरूरतमंद है उसे गरीबी से बाहर निकाला जाए.
गरीबों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं:सीएम ने कहा कि, पहले की सरकारें नारा देती थी कि गरीबी हटाओ, लेकिन हमने नारा नहीं दिया, हमने तो उस हर गरीब की, जिसकी कोई मजबूरी या कठिनाई है, उसे समझ कर उसको दूर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की कठिनाइयों को समझते हुए गरीबों के कल्याण के अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. उन्होंने गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर प्रदान करना और आयुष्मान भारत योजना इत्यादि योजनाओं के माध्यम से नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने हरियाणा में भी 9 लाख सिलेंडर दिए हैं. 28 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें:Bhiwani New Jail Inauguration: सीएम मनोहर लाल 5 सितंबर को करेंगे भिवानी की नई जेल का उद्घाटन, 774 बंदियों की होगी क्षमता
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 56 योजनाओं का चयन: मनोहर लाल ने कहा कि, गरीब परिवारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए मदद दी जा रही है. साथ ही स्वरोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में 18 विभागों की 56 योजनाओं का चयन किया गया है. इसके अलावा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भी इस योजना के साथ जोड़ा गया है.