चंडीगढ़:गणतंत्र दिवस के लिए हरियाणा सरकार ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत में ध्वजारोहण करेंगे. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे. इसी तरह हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता यमुनानगर में झंडा फहराएंगे. वहीं इस बार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण नहीं करेंगे. उनका नाम अतिथियों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम तय. जेपी दलाल रोहतक में फहराएंगे तिरंगा
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर गुरुग्राम और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला भिवानी के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी तरह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रेवाड़ी में तिरंगा फहराएंगे. हरियाणा सरकार द्वारा कृषि मंत्री जेपी दलाल को रोहतक में ध्वजारोहण के लिए भेजा जाएगा.
इसके साथ ही सहकारिता मंत्री बनवारी लाल नूंह, राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव झज्जर, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा फतेहाबाद में ध्वजारोहण करेंगे. राज्य मंत्री अनूप धानक सिरसा और खेल मंत्री संदीप सिंह पलवल में ध्वजारोहण करेंगे.
गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम तय. ये भी पढ़ें-किसानों के मुद्दे पर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- जल्द निकलेगा बीच का रास्ता
करनाल, अंबाला, रोहतक और फरीदाबाद और हिसार के आयुक्त करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, फरीदाबाद और हिसार जबकि कैथल, जींद और चरखीदादरी के उपायुक्त अपने जिले मे ध्वजारोहण करेंगे. वहीं एक अन्य पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 को लेकर कोई दिशा-निर्देश अभी गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नहीं हुए हैं. आदेश जारी होने पर जानकारी दी जाएगी.