हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई सभी बंदिशें हटाई, कोविड नियमों का पालन करने की अपील - haryana latest news

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही पाबंदियां हटनी (New covid guideline in Haryana) शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई बंदिशों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है.

Night curfew ends in Haryana
Night curfew ends in Haryana

By

Published : Feb 16, 2022, 10:43 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही पाबंदियां हटनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई बंदिशों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है. सरकारी द्वारा जारी आदेशों (New covid guideline in Haryana) के तहत हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के अंतर्गत लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई है. हालांकि सरकार ने सभी नागरिकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की है.

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट और बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने प्रदेश में कई पाबंदियां लगा दी थी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 1 जनवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज को अनिवार्य किया था. चंडीगढ़ में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के बिना होटल, मॉल, मार्केट, सब्ज़ी मंडी, बैंक, जिम और सिनेमा हॉल कहीं भी एंट्री दी जा रही थी. बिना वैक्सीन पकड़े जाने वाले 18 साल से ऊपर के सभी लोगों से 500 रुपए जुर्माना वसूला लिया जा रहा था.

सरकार द्वारा जारी आदेश

ये भी पढ़ें- Haryana corona update: बुधवार को 703 नए मामले आए सामने, 5 मरीजों ने तोड़ा दम

प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सरकार पाबंदियों में भी ढील दे रही है. गौरतलब है कि हरियाणा में बुधवार को प्रदेशभर से 703 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,937 हो गई है. वहीं बुधवार को हरियाणा के 21 जिलों से नए केस मिले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details