चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही पाबंदियां हटनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सरकार ने बुधवार को महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई बंदिशों को हटाने के आदेश जारी कर दिए है. सरकारी द्वारा जारी आदेशों (New covid guideline in Haryana) के तहत हरियाणा में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के अंतर्गत लगाई गई पाबंदियां हटा दी गई है. हालांकि सरकार ने सभी नागरिकों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट और बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने प्रदेश में कई पाबंदियां लगा दी थी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 1 जनवरी 2022 से पब्लिक सेक्टर से संबंधित संस्थानों में एंट्री के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज को अनिवार्य किया था. चंडीगढ़ में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के बिना होटल, मॉल, मार्केट, सब्ज़ी मंडी, बैंक, जिम और सिनेमा हॉल कहीं भी एंट्री दी जा रही थी. बिना वैक्सीन पकड़े जाने वाले 18 साल से ऊपर के सभी लोगों से 500 रुपए जुर्माना वसूला लिया जा रहा था.