चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने साल 2024 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें शेड्यूल वन में 31 छुट्टियों को शामिल किया गया है. वहीं, शेड्यूल टू में 14 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां शामिल है. शेड्यूल थ्री के तहत राज्य सरकार की 19 छुट्टियां साल 2024 में रहेगी. जबकि शेड्यूल चार में 14 छुट्टियां शामिल है. कुल मिलाकर पूरे साल में 78 सरकारी छुट्टियां साल 2024 में रहने वाली है.
साल 2024 के त्योहार: इतना ही नहीं, कैलेंडर में त्योहारों का भी जिक्र किया गया है. आपको बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जयंती 17 जनवरी को है. जबकि 14 फरवरी को बसंत पंचमी होगी. जबकि मार्च महीने की 8 तारीख को महाशिवरात्रि का पर्व और 25 तारीख को होली का पर्व मनाया जाएगा. ईल उल फितर 11 अप्रैल और रामनवमी 17 अप्रैल को होगी. आपको बता दें कि कैलेंडर में परशुराम जयंती 10 मई और ईद उल जुहा 17 जून को दर्शाया गया है. वहीं, शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस 31 जुलाई को है.
इस दिन होगा दीपावली का पर्व: इन सब त्योहारों के बाद आता है काला महीना. इस महीने की 19 तारीख को भाई-बहन का प्यारा बंधन रक्षा बंधन मनाया जाएगा. जबकि 26 अगस्त कृष्ण भक्तों के लिए खास रहेगा. क्योंकि इसी दिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. शहीदी दिवस 23 सितंबर को और दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा. साल का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली और हरियाणा दिवस इस साल एक ही दिन 1 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं, गुरु नानक देव जयंती 15 नवंबर को होगी.