हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने जारी की मनरेगा की पहली किश्त, लॉकडाउन में श्रमिकों को मिलेगा लाभ - हरियाणा हिंदी न्यूज

श्रमिक वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से मनरेगा की पहली किस्त जारी कर दी गई है. इस किस्त में सरकार ने 133 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इस राशि का प्रयोग निजी भूमि पर किए जाने वाले कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि श्रमिक वर्ग लॉकडाउन का पालन करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकें.

cm manohar lal
cm manohar lal

By

Published : Apr 8, 2020, 4:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 133 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी की है. ये राशि मजदूरी और सामग्री घटक दोनों के लिए है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक की बकाया मजदूरी राशि मनरेगा श्रमिकों के खातों में जमा कर दी गई है और सामग्री घटक की राशि भी जल्द दे दी जाएगी.

हरियाणा में पिछले कुछ सालों की तुलना में साल 2019 में इस योजना के तहत 450 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है. इसे मद्देनजर रखते हुए इस योजना के तहत साल 2020-21 के लिए लगभग 550 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

लॉकडाउन में श्रमिकों को मिलेगा लाभ

इसी बीच लॉकडाउन अवधि के दौरान योजना के तहत सामूहिक कार्यों की बजाय निजी भूमि पर किए जाने वाले कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि श्रमिक इस अवधि के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए मनरेगा योजना का पूरा लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details