चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से चार आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं. जिन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है उनमें डॉ. सीएस राव को एडीजीपी, एससीबी गुरूग्राम लगाया गया है.
इसी तरह, चारू बाली को एडीजीपी, सीएडब्ल्यू नियुक्त किया गया है. संदीप खिरबार को एडीजीपी, रोहतक रेंज लगाया गया है जबकि सुभाष यादव को एडीजीपी, एसवीबी गुरूग्राम नियुक्त किया गया है. इससे पहले एक दिन पूर्व हरियाणा सरकार ने तीन आईएएस और दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए थे .
सरकार की तरफ से जारी आदेश पत्र का आखिरी पन्ना जिनमें गृह, जेल, आपराधिक जांच, न्याय प्रशासन विभाग तथा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त तथा गृह, जेल, आपराधिक जांच, न्याय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है.
सरकार की तरफ से जारी आदेश पत्र का पहला पन्ना मत्सय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुंडू को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है.
सरकार की तरफ से जारी आदेश पत्र का पहला पन्ना नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और शहरी संपदा विभागों के प्रधान सचिव तथा फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व कुमार सिंह को नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और शहरी संपदा विभागों का प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है.
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में चरखी दादरी के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) श्री संदीप अग्रवाल को चरखी दादरी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. जबकि चरखी दादरी के सिटी मजिस्ट्रेट प्रीतपाल सिंह मोठसरा को चरखी दादरी का उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल