हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम - 3547 किसान फसल खरीद हरियाणा

हरियाणा सरकार की ओर से रबी फसल की सरकारी खरीद की जा रही है. दो दिनों में हुई खरीद के आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए गए हैं.

Haryana government procurement data two days
अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम

By

Published : Apr 3, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 3:42 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में 1 अप्रैल से रबी फसल की सरकारी खरीद जारी है. खरीद सीजन 2021-22 के पहले 2 दिनों में 3,574 किसान करीब ढाई लाख क्विंटल गेहूं मंडी लेकर पहुंचे हैं.

अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन

किसानों की सूचना के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया गया है, जो किसान किसी किसी वजह से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे वो अब पोर्टल खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जो किसान अगले हफ्ते अपनी गेहूं की फसल मंडी में लाना चाहते हैं, वो ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूलिंग कर सकते हैं और अपनी इच्छा अनुसार मंडी और तिथि का चयन कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:सरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सरसों पर MSP से भी ज्यादा मिल रहे दाम

इसके अलावा, किसान संबंधित सचिव, मार्केट कमेटी या मंडी के काॅल सेंटर से संपर्क करके भी अपना शेड्यूल तय कर सकते हैं.

ये है फसलों का समर्थन मूल्य

  • सरसों 4650 रुपये
  • गेहूं 1975 रुपये
  • जौ 1600 रुपये
  • चना 5100 रुपये
  • सूरजमुखी 5327 रुपये
Last Updated : Apr 4, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details