हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर हरियाणा सरकार के सारे कार्यक्रम स्थगित - हरियाणा सरकार अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थगित

14 अप्रैल को हरियाणा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को शिरकत करनी थी.

bjp all events postponed Ambedkar Jayanti
bjp all events postponed Ambedkar Jayanti

By

Published : Apr 11, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:09 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अंबेडकर जयंती पर होने वाली सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. 9 अप्रैल को जारी किए आदेशों को सरकार ने वापस ले लिया है.

सरकार की तरफ से जारी नोटिस

दरअसल 14 अप्रैल को हरियाणा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को शिरकत करनी थी. इसके लिए सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए थे कि कौन मंत्री या नेता कहां कार्यक्रम में शिरकत करेगा.

9 अप्रैल को सरकार की तरफ से ये आदेश जारी किए गए थे. जिन्हें अब वापस ले लिया गया है. अनुसूचित जाति कल्याण विभाग ने इन आदेश वापस करने के लिए पत्र जारी किया है. माना जा रहा है कि किसानों के बढ़ते विरोध के चलते सरकार ने फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के तेवर देख हेलीकॉप्टर नहीं उतार पाए CM मनोहर लाल, ऐसे करानी पड़ी लैंडिंग

हाल ही के दिनों में किसानों ने रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध किया था. जिसमें पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए थे. पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया था. इससे पहले किसान हिसार में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details