चंडीगढ़: जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार अब जेलों में बंद कैदियों की मानसिकता में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है, ताकि उन पर लोगों का भरोसा बढ़े और वो आत्मनिर्भर बन समाज का हिस्सा बन सकें. इसके लिए जेल सुधारों की दिशा में अनूठी पहल करते हुए प्रदेश में 11 स्थानों पर जेलों की जमीन पर पेट्रोल पंप (petrol pumps in haryana jails) खोलने का प्रस्ताव है. इसकी शुरुआत 31 मई को कुरुक्षेत्र जेल में फिलिंग स्टेशन खोलकर की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा. इन जेल फिलिंग स्टेशनों के लिए पहले जेलर कैदियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे. इसके बाद कैदियों के काम और व्यवहार के आधार पर डयूटी रोटेट की जाएगी. जेल मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल में फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन के बाद 10 अन्य स्थानों पर जेल फिलिंग स्टेशन खोले जाएंगे. जिनमें अंबाला, यमुनानगर, करनाल, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, जींद तथा हिसार में दो स्थान शामिल हैं.
रणजीत चौटाला (ranjit chautala cabinet minister haryana) ने कहा कि योजना का उद्देश्य कैदियों को भी आम समाज का हिस्सा बनाना है. उन्होंने कहा कि जब लोग इन फिलिंग स्टेशनों पर तेल भरवाने आएंगे, तो देखेंगे कि कैदी भी आम जनमानस की तरह काम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अन्य कैदियों को भी संदेश देना है कि वो भी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. हरियाणा में बिजली की कमी पर रणजीत चौटाला ने कहा कि गर्मी के बावजूद 1 मई के बाद शहरी क्षेत्र में कोई कट नहीं लगा.