चंडीगढ:देश और प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. कई जगह से ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों के मरने की भी खबरें सामने आई हैं. हरियाणा के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं राज्य में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनी अब मेडिकल आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन बनाएंगी.
इंडस्ट्री को सिलेंडर्स जमा कराने के भी दिए आदेश
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को एक अहम बैठक के दौरान ये आदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर्स की कमी है, ऑर्डर्स दिए हैं मगर सप्लाई में दिक्क्क्त हो रही है. ये भी आदेश दिए हैं कि जिस भी इंडस्ट्री के पास सिलेंडर्स हैं वो डीसी ऑफिस में जमा करवाएं, जमा ना करवाने पर उन्हें एक्वायर कर लिए जाएगा.
केंद्र से ऑक्सीजन देने की मांग की
अनिल विज ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या बढ़ गई है. हरियाणा सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर 270 एमटी ऑक्सीजन की मांग की है. वहीं राज्य के सभी जिलों में डीसी को एक्स्ट्रा बेड के लिए कैपेसिटी बनाने को कहा है. होटल, स्कूल, धर्मशाला आदि में सामाजिक संस्थाओं की भी मदद लेकर एक्स्ट्रा बेड के लिए तैयारी की जाए. पीजी ओर एमबीबीएस के डॉक्टरों की ड्यूटियां लगाने को कहा है ताकि एक्स्ट्रा बेड बनाए जाएं तो उनको सहजता से चलाया जा सके.