चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने पहली सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी व पांचवी (haryana fourth fifth Class School Reopen) तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी.
हरियाणा में इस दिन से चौथी व पांचवी कक्षाओं के लिए भी खुलेंगे स्कूल - हरियाणा स्कूल खुले
हरियाणा सरकार ने चौथी व पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोलने (Haryana School Reopen) का फैसला किया है. एक सितंबर से इन दोनों कक्षाओं के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोला जाएगा.
बता दें कि हरियाणा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 16 जुलाई से खुल गए थे. वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 23 जुलाई 2021 को खोल दिए गए थे. इस दौरान आनलाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहा. इससे पहले खबर आ रही थी कि हरियाणा सरकार 15 अगस्त से पहली से पांचवी तक छात्रों के लिए भी स्कूल खोल देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. वहीं अब हरियाणा सरकार ने चौथी व पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-Haryana School Reopen: हरियाणा में छठी से आठवीं तक खुले स्कूल, जानिए कक्षाओं में कैसे पढ़ रहे हैं विद्यार्थी