चंडीगढ़:हरियाणा में दिव्यांगों के लिए नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है. हरियाणा सरकार कई कंपनियों के साथ विकलांगों को रोजगार दिलाने के मकसद से एमओयू साइन कर रही है. इस सिलसिले में सरकार का कहना है कि जल्द ही प्रदेश के करीब 35 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध किया जायेगा. इनमे सरकारी क्षेत्र में 15 हजार तो निजी क्षेत्र में करीब 20 हजार दिव्यांगों को एडजस्ट किया जाएगा.
हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने सोमवार को ई-कॉमर्स के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी अमेजॉन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए. इस कंपनी द्वारा हरियाणा के लगभग 10 हजार दिव्यांगजनों को उनकी कार्य-क्षमता के अनुसार रोजगार दिया जायेगा. जल्द ही राज्य सरकार के साथ यूथ फॉर जॉब कंपनी के साथ समझौता-ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर होंगे.
यूथ फॉर जॉब कंपनी में भी करीब 10 हजार दिव्यांगजनों को रोजगार देने की योजना है. हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिव्यांगजनों के लिए बहुत संवेदनशील हैं. वे चाहते हैं कि राज्य के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उनकी स्किल और शारीरिक क्षमता के आधार पर रोजगार देकर स्वावलंबी बनाया जाए.
राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में करीब सौ कंपनियों के साथ मीटिंग की थी. उनको अपनी-अपनी कंपनी में दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए प्रेरित किया था. मुख्यमंत्री के प्रोत्साहन का असर ये हुआ है कि कई कंपनियों ने नौकरियां देने का आश्वासन दिया है. यही नहीं अमेजॉन और यूथ फॉर जॉब ने तो एक कदम आगे बढ़कर दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए एमओयू की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 15 हजार की रिश्वत लेते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गिरफ्तार, आरोपी डॉक्टर से पूछताछ जारी