चंडीगढ़:हरियाणा में कुछ और छूट के साथ एक फिर लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है. आज हरियाणा सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए जा सकते हैं. संभव है कि सीएम खट्टर लॉकडाउन में कुछ ढील देने की घोषणा करेंगे और कुछ क्षेत्रों को अनलॉक की अनुमति दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: जल्द कोरोना फ्री हो सकता है हरियाणा का ये जिला, जानें अपने शहर का हाल
इससे पहले पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार द्वारा 7 जून तक हरियाणा में तालाबंदी को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन दुकानों के खुलने के समय में बदलाव भी किया गया था. सीएम खट्टर ने ऑड-ईवन के दिनों में दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी थी.
15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
शैक्षणिक संस्थानों को लेकर हरियाणा सरकार पहली ही स्थिति को स्पष्ट कर चुकी है. पिछली बार जब लॉकडाउन को बढ़ाया गया था, तब सीएम ने जानकारी दी थी कि हरियाणा में 15 जून को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
ये भी पढे़ं-कोरोना की दूसरी लहर से उभर रहा गुरुग्राम, केस हुए कम, रिकवरी रेट सबसे ज़्यादा
पिछले हफ्ते मिली थी ये छूट
- बाजार खोलने का समय पांच घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे किया गया
- बाजारों में ऑड-ईवन आधार पर अब सुबह सात के बजाय 9 बजे दुकानें खुलेंगी
- शापिंग मॉल भी सुबह दस से 3 बजे तक खुलेंगे
- होटल खुल सकेंगे, लेकिन इनमें शादी समारोह और कांफ्रेंस की इजाजत नहीं होगी
- होटलों में रेस्टोरेंट और बार भी बंद रहेंगे और सिर्फ कमरों की सुविधा मिले