चंडीगढ़ः हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में बताया कि करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के 475 गांवों में कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन और सुगम हो सके. बता दें उपमुख्यमंत्री के आवास पर ग्रामीणों की तरफ से अपने क्षेत्र के कच्चे रास्ते पक्का करने की मांग रखी गई थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2023-24 तक ग्रामीण क्षेत्र के 1,225 किलोमीटर लंबाई के 475 कच्चे रास्तों को पक्का करेगी. जिन पर कुल 490 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी.
उपमुख्यमंत्री कहा कि तेजी से हो रहे शहरीकरण के बावजूद हमारी जनसंख्या का बड़ा हिस्सा आज भी गांवों में रहता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्ते पक्के किए जाएंगे. जिससे किसानों को अपने खेतों में आने-जाने व फसल ढोने में परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है यहां ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के बिना राष्ट्रीय विकास भी सम्भव नहीं है.