चंडीगढ़: हरियाणा की नई विधानसभा (new assembly of haryana) बनाने को लेकर हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को 10 एकड़ जमीन के बदले 10 एकड़ जमीन देने के लिए पत्र लिख दिया है. हरियाणा के मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार को ये पत्र लिखा है. पत्र में हरियाणा सरकार द्वारा चंडीगढ़ को दी जाने वाली जमीन के बारे में जानकारी दी गई है. पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक पंचकूला सेक्टर 7 की जमीन चंडीगढ़ को दी जाएगी.
हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास मध्य मार्ग पर विधानसभा के नए भवन (haryana legislative assembly new building) के लिए 10 एकड़ जमीन चिन्हित की है. इस 10 एकड़ जमीन के बदले पंचकूला के मनसा देवी सेक्टर 7 में से 10 एकड़ जमीन चंडीगढ़ को दी जाएगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अगुवाई में इस नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए कई महीनों से प्रयास जारी हैं.