चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉड पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. प्रदेश सरकार ने संशोधित बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत बॉन्ड अवधि सात साल से घटाकर पांच साल और राशि 40 लाख से घटाकर 30 लाख निर्धारित की गई है. इसके अलावा एमबीबीएस की डिग्री करने वालों को एक साल के अंदर अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर नौकरी देने की गारंटी दी गई है. नई पॉलिसी के अनुसार जो बॉन्ड के 30 लाख में से जो चार साल की फीस है उसमें से माइनस कर दिया जाएगा. (Bond Policy Controversy in Haryana) ( new bond policy for MBBS students)
ये हैं नई बॉन्ड पॉलिसी की बड़ी बातें...
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए पहले साल की फीस 80,000 की गई है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए दूसरे साल की फीस 86,141 की गई है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए तीसरे साल की फीस 92,896 की गई है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए चौथे साल की फीस 1 लाख 327 की गई है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए पांचवे साल की फीस 63,546 की गई है.
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों के लिए पहले से चौथे साल लक हर वर्ष फीस 1,80,000 की गई है.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए पांचवे साल की फीस 90,000 की गई है.
- कुल फीस 8 लाख 10 हजार की गई है.