चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की ओर से कोविड-19 बीमारी के विस्तार को रोकने के लिए रेजिडेंशियल और कमर्शियल जगहों पर एसी के सीमित उपयोग के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें नागरिकों से कहा गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा पंखों और एग्जॉस्ट फैंन का इस्तेमाल करें. एसी और कूलर के इस्तेमाल से बचें.
पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने विभिन्न विभागों को निर्देश देते हुए एसी के सीमित उपयोग या किसी भी तरह के उपयोग से दूर रहने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए एसी ऐसे कमरों में चलाया जाए, जहां पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित ना हो ताकि केवल संस्थान को ठंडा रखा जा सके और कोरोना वायरस के किसी भी तरह के फैलाव की आशंका ना रहे.
उन्होंने ये भी कहा कि खाली कमरों में चल रहे एसी को भी कर्मचारियों के आने पर बंद कर दिया जाए और सीलिंग फैन से उन कमरों को ठंडा रखा जाए ताकि ये बीमारी संक्रमित हवा के मिलने से किसी भी तरह से फैल ना पाए. संस्थान की खिड़कियां और दरवाजे खुले रखे जाएं ताकि शुद्ध हवा का प्रसार बना रहे.