हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच से पहले हरियाणा सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, यहां लें पूरी जानकारी

हरियाणा सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आगामी 25 नवंबर और 26 नवंबर पंजाब से हरियाणा के साथ ही 26 और 27 नवंबर को हरियाणा से दिल्ली प्रवेश करने वालों को ट्रैफिक की दिक्कत हो सकती है.

haryana government issued a travel advisory before the delhi chalo movement
हरियाणा सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

By

Published : Nov 24, 2020, 10:22 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली कूच करने से पहले मंगलवार को दिन भर किसान नेताओं को हिरासत में लिया जाता रहा. पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है. इसके बाद हरियाणा सरकार एहतियातन ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कुल मिलाकर किसानों के इस आंदोलन से पहले सरकार और प्रशासन की तैयारी अच्छी दिख रही है.

पुलिस प्रशासन मुस्तैद

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न किसान संगठनों ने 26 नवंबर और 27 नवंबर 2020 को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया गया है, इसके मद्देनजर राज्य में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने व सार्वजनिक शांति बनाए रखने, यातायात व सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों के कामकाज को सुविधाजनक सुनिश्चित करना है.

हरियाणा सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

चार NH पर फोकस

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागू होने वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है. पुलिस विभाग को मिली सूचनाओं के अनुसार दिल्ली जाने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों द्वारा विभिन्न बॉर्डर प्वाइंटस से होते हुए पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने की संभावना है. इसके अलावा, हरियाणा से दिल्ली जाने वाले प्रदर्शनकारियों का मुख्य फोकस चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग पर होगा. जो कि इस प्रकार हैं.

  • अंबाला से दिल्ली
  • हिसार से दिल्ली
  • रेवाड़ी से दिल्ली
  • पलवल से दिल्ली

प्रदर्शनकारियों से अपील

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अंबाला जिला के शंभू बॉर्डर, भिवानी जिला के गांव मुढ़ाल चौक, करनाल जिला की घरौंडा अनाज मंडी, झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर तथा सोनीपत जिला के राई राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में भी प्रदर्शनकारियों द्वारा एकत्रित होने का एक विशेष अपील की गई है.

कई रुट बदले जा सकते हैं

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उचित कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ये भी संभव है कि पुलिस द्वारा पंचकूला, अंबाला, कैथल, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में सडक़ों के माध्यम से पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाले बॉर्डर प्वाइंटस पर 25, 26 और 27 नवंबर, 2020 को यातायात को मोड़ा जा सकता है या सडक़ को अवरुद्घ किया जा सकता है.

दिल्ली जाने वाले ध्यान दें

इसी प्रकार, दिल्ली की ओर जाने वाले चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों, यानी अंबाला से दिल्ली, हिसार से दिल्ली, रेवाड़ी से दिल्ली और पलवल से दिल्ली की तरफ भी अंबाला जिला के शंभू बॉर्डर, भिवानी जिला के गांव मुढ़ाल चौक, करनाल जिला की घरौंडा अनाज मंडी, झज्जर जिला के बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर तथा सोनीपत जिला के राई राजीव गांधी एजुकेशन सिटी से यातायात को मोड़ा जा सकता है या सडक़ को अवरुद्घ किया जा सकता है.

असुविधा से बचें

प्रवक्ता ने बताया कि सभी नागरिकों को पुलिस विभाग द्वारा की जा रही इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से इसलिए सूचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना उक्त दिनों के लिए पहले से ही बना सकें अथवा उसमें संशोधन कर सकें.

पढ़ें- दिल्ली कूच: पुलिस के एक्शन पर चढूनी का नया प्लान, वीडियो जारी कर की खास अपील

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details