चंडीगढ़: तेज गति से बढ़ता प्रदूषण न सिर्फ देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए भी एक बड़ी समस्या बन चुका है. जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को माना जा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए न सिर्फ देश बल्कि दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रही है. केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicle in India) के उपयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग पर जोर दे रही हैं. इसी को लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी रियोटो इलेक्ट्रिक के सीईओ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों की योजना के बारे में जानकारी दी.
इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को लेकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी रियोटो के सीईओ संदीप रहलान ने बताया कि यह बात तो साफ हो चुकी है कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है. न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के तमाम देश इस टेक्नोलॉजी को और ज्यादा बेहतर करने में लगे हुए हैं. भारत सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और हरियाणा सरकार के प्रयास भी सराहनीय हैं.
संदीप रहलान ने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार दोनों ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लोगों को अलग-अलग सब्सिडी (subsidy on electric vehicle in haryana) दे रही हैं. सब्सिडाइज मॉडल पर केंद्र सरकार की ओर से 15 हजार से 20 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि राज्य सरकार 5 हजार से 15 हजार की सब्सिडी दे रही है. जिससे लोगों को कम दाम में वाहन मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कम स्पीड लिमिट वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार की ओर से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं रखा गया है. साथ ही इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती जो ग्राहकों के लिए अच्छी बात है. रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से लोगों का खर्चा बचता है.
संदीप रहलान ने बताया कि हमारी कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हिसार और झज्जर में लगाए हैं. प्लांट लगाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई. हरियाणा सरकार (electric vehicle in Haryana) से सभी तरह की मंजूरी तुरंत दे दी गई और जो भी जरूरत है सरकार की ओर से उन जरूरतों को तुरंत पूरा किया गया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों (electric vehicle manufacturers in india) की सहायता कर रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार कंपनियों के संपर्क में रहते हैं और वाहनों को और बेहतर व सस्ता करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं.