चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में नाराज सरपंचों और पंचों को मनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. अब सरपंचों को 5 हजार रुपये और पंचों को 1600 रुपये मानदेय मिलेगा. इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान, सरपंचों और पंचों के मानदेय में की बढ़ोतरी - सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन वर्तमान की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने सरपंचों और पंचों को बड़ा तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. मानदेय में बढ़ोतरी होने पर अब सरपंचों और पंचों को कितनी राशि मिलेगी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (increased the honorarium of Sarpanchs)
बता दें कि, वर्तमान में हरियाणा में सरपंचों को 3,000 और पंचों को 1,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है. सरपंचों और पंचों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से उनके मानदेय में बढ़ोतरी की मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है. सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए सरकार ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा परीक्षा कराधान और संकर्म नियम 1995 में संशोधन किया है. ये नियम हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा-परीक्षा कराधान और संकर्म (संशोधन) नियम, 2023 कहे जाएंगे.
बता दें कि, मानदेय में बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार पर 4.96 करोड़ रुपये मासिक अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा. पहले सरकारी खजाने से 8.07 करोड़ रुपये प्रति महीने दिया जा रहा था, अब वो बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो जाएगा. गौर रहे कि, हरियाणा में लंबे समय से सरपंच अपना मानदेय 30 हजार रुपये और पंच अपना मानदेय 5 हजार रुपये करने की मांग कर रहे हैं. अब देखना यह है कि सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने के बाद सरपंच और पंचों की क्या प्रतिक्रिया रहने वाली है. वहीं, चुनावी साल में इस फैसले को एक तरह से मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.