चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश के 22 जिलों में कुल 526 कोविड सेंटर्स शुरू किए जा चुके हैं, इनमें 45 हजार 86 बेड्स की व्यवस्था की गई है. राज्य में कोविड मरीजों के लिए 281 कोविड हस्पताल शुरू किए गए हैं. जिनमें 21 हजार 417 बेड स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय
प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 7 हजार 838 ऑक्सीजन बेड्स हैं. जिनमें से 3099 बेड्स उपलब्ध हैं. प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों के आईसीयू में कुल 4756 ऑक्सीजन बेड हैं. जिनमें से 2754 बेड्स उपलब्ध हैं. प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के आईसीयू में कुल 1068 वेंटीलेटर बेड्स हैं. इनमें से 375 बेड उपलब्ध हैं. सरकार का दावा है कि अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाकर 55 हजार 438 हुई है, वहीं सरकार के अनुसार कोविड सेंटर में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जा रही है.
हरियाणा सरकार ने बेड की संख्या बढ़ाई प्रदेश सरकार ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए डाटा जारी किया गया है. जिसके तहत प्रदेश में अभी तक कोरोना की मौजूदा स्थिति और उसको लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी है. सरकार के अनुसार प्रतिदिन 49 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें लगभग 95% टेस्ट rt-pcr के माध्यम से किए जा रहे हैं. इस समय 19 सरकारी एवं 18 प्राइवेट टेस्टिंग लैब कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें- घर में आइसोलेट कोरोना मरीज कैसे रखें खुद का ख्याल? क्या खाएं और किन चीजों का करें परहेज
कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग से भी सैम्पल लिए जा रहे हैं. प्रदेश में 43707 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, इनमें से 70% मरीजों से फोन पर कम से कम एक बार संपर्क किया जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट की होम डिलीवरी की जा रही है.
ऑक्सीजन की उपलब्धता
केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल से प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा 156 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 162 मीटर टन कर दिया है, प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. शनिवार को 118.64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है. प्रदेश में ऑक्सीजन बनाने के 6 पीएसए तकनीक आधारित प्लांट फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, अंबाला, पंचकूला और हिसार में आने वाले 2 दिनों में शुरू हो जाएंगे.
हरियाणा सरकार ने ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया ये भी पढ़ें- अगर कोरोना वैक्सीन लगाने के 5 दिन से ज्यादा रहता है बुखार, तो डॉक्टर से समझे कैसे करें देखभाल
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 1200 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही पीजीआई रोहतक में 1000 ऑक्सीजन बेड से बनाए जाएंगे. प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण की सुविधा है. प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को भी मुफ्त टीका लगेगा. प्रदेश में 1800 से अधिक टीकाकरण केंद्र हैं, अब आवश्यकतानुसार नए केंद्र बनाए जा रहे हैं. अब तक प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंट लाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिक एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 35 लाख 14473 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 अप्रैल से सभी विभागों के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण योजनाबद्ध तरीके से शुरू होगा.