चंडीगढ़: सूरत के कोचिंग संस्थान में हुए अग्निकांड के बाद से हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने राज्य में नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
सूरत अग्निकांड के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, नियमों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई - हरियाणा सरकार
कोचिंग संस्थानों पर सरकार सख्त, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे की जान कीमती है. अनदेखी करने वाले संस्थानों को प्रदेश में चलने नहीं दिया जाएगा.
रामबिलाश शर्मा, शिक्षा मंत्री
रामबिलास शर्मा ने कहा कि जिन संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनको सील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के उपायुक्त और जिला शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं.
रामबिलाश शर्मा, शिक्षा मंत्री
मंत्री ने कहा कि सभी संस्थान अपना वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन करा लें. कोचिंग के अंदर छात्रों की बैठने की उचित व्यवस्था है या नहीं, चढ़ने-उतरने के लिए खुली हुई सीढ़ियां, हवा-पानी के साथ फायर सिस्टम की उचित व्यवस्था की जांच करवाई जाएगी.
Last Updated : May 28, 2019, 10:41 PM IST