हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने एक IAS और पांच HCS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार - आईएएस एचसीएस अतिरिक्त कार्यभार

हरियाणा सरकार ने एक आईएएस अधिकारी और पांच एचसीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. सरकार ने गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह को महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा है.हरियाणा सरकार ने एक आईएएस अधिकारी और पांच एचसीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. सरकार ने गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह को महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा है.

Haryana Government has given additional charge to one IAS and five HCS
हरियाणा सरकार ने एक IAS और पांच HCS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

By

Published : Sep 5, 2020, 7:17 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने एक आईएएस अधिकारी और पांच एचसीएस अधिकारियों को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. नगर निगम, गुरुग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा है.

एचसीएस अधिकारियों में यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर की सचिव रंजीत कौर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पंचकूला रिचा को नगर और ग्राम आयोजना विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उपसचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

सरकार की तरफ से जारी आदेश पत्र

उपमंडल अधिकारी (नागरिक), बड़खल पंकज कुमार को हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. यह कार्यभार पहले सतीश कुमार सिंगला के पास था.

उपमंडल अधिकारी (नागरिक), खरखौदा श्वेता सुहाग को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के संपदा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इससे पहले यह कार्यभार गायत्री अहलावत के पास था.

उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कैथल और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल के संपदा अधिकारी संजय कुमार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कलायत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. यह कार्यभार पहले रिगन कुमार के पास था.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में शनिवार को कोरोना के 191 नए मामले सामने आए, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details