हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नंबरदारों को ई-कूपन देगी सरकार, खरीद सकेंगे अपनी पसंद का मोबाइल- डिप्टी सीएम - हरियाणा के नंबरदारों को मोबाइल

बुधवार को डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें तय किया गया कि हरियाणा के नंबरदार (numberdars of Haryana) सरकार द्वारा दिए गए ई-कूपन से मोबाइल खरीद सकेंगे.

numberdars of Haryana
numberdars of Haryana

By

Published : May 4, 2022, 8:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी नंबरदारों को मोबाइल-मेला (mobile fair in haryana) लगाकर 9 हजार रुपए की कीमत के उनकी पसंद के मोबाइल सेट दिए जाएं. बुधवार को डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इंडियन बैंक के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

जिसमें राज्य के सभी नंबरदारों को बैंक 9 हजार रुपए का ई-कूपन दिया जाएगा. जिस कूपन से नंबरदार (haryana numberdars get e-coupons) मोबाइल-मेला में अपनी पसंद की कंपनी का मोबाइल (mobile to haryana numberdars) खरीद सकेंगे. समझौते पर राज्य सरकार की ओर से हरियाणा के भू-राजस्व अभिलेख विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने तथा इंडियन बैंक की ओर से मुख्य प्रबंधक एवं शाखा प्रबन्धक काजल सिंह द्वारा हस्ताक्षर किए गए.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सभी नंबरदारों (numberdars of Haryana) को मई-जून महीने में मोबाइल उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने ये फैसला किया है कि राज्य के सभी नंबरदारों को ई-कूपन के माध्यम से मोबाइल फोन दिलवाए जाएं, ताकि इस काम के लिए तय बजट का सदुपयोग हो सके. हरियाणा सरकार द्वारा इंडियन बैंक को इस काम के लिए चुना गया है.

हरियाणा के भू-राजस्व अभिलेख विभाग की निदेशक आमना तस्नीम ने बताया कि बैंक के साथ हुए समझौते की शर्तों के अनुसार मोबाइल फोन वितरित करने के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मोबाइल फोन कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मोबाइलों को प्रदर्शित किया जाएगा. जिसमें 9000 रुपये की कीमत के मोबाइल रखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि नंबरदार सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए कूपन के माध्यम से अपनी पसंद का मोबाइल खरीद सकेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details