चंडीगढ़:हरियाणा में राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे के लिए कुरुक्षेत्र और करनाल 2 जिलों में कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है. इससे पहले 3 जिलों में कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पानीपत का कार्यक्रम कांग्रेस की ओर से टाल दिया गया है. ये जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है.
यहां ये बता दें कि अब कांग्रेस ने एक बार फिर अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब राहुल गांधी का हरियाणा दौरा सिर्फ एक दिन का होगा. उनकी 'खेती बचाओ यात्रा' पिहोवा से शुरू होकर पीपली में खत्म होगी.
'100 लोगों से ज्यादा नहीं होंगे इकट्ठा'
प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे. अगर नियमों की पालना नहीं हुई तो इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आयोजक के खिलाफ धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
'पंजाब से जुलूस नहीं आने देंगे'
गृह मंत्री ने एक बार फिर कहा कि राहुल गांधी खुद आना चाहते हैं तो हजार बार हरियाणा में आएं इस पर कोई एतराज नहीं. अगर वो पंजाब से जुलूस लेकर हरियाणा में दाखिल होना चाहते हैं और हरियाणा का माहौल खराब करना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा.
'राहुल गांधी को राजस्थान भी जाना चाहिए था'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के काफिले में पंजाब के लोगों को हरियाणा में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अनिल विज ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं भी जाने की अनुमति है जैसे राहुल गांधी हाथरस गए थे उसी तरह उनके नेताओं को राजस्थान भी जाना चाहिए था. विज ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान नहीं जा सकते थे तो उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को राजस्थान जाना चाहिए था.
ये भी पढे़ं-जुबानी जंग हुई तेज! योगेश्वर दत्त ने पूर्व सीएम हुड्डा को दी बरोदा में उम्मीदवार ना उतारने की सलाह
विज ने पंजाब में आयोजित ट्रैक्टर रैली पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में राहुल गांधी सोफे वाले ट्रैक्टर की सवारी कर रहे थे. राहुल गांधी गद्देदार ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों की हमदर्दी लेने की कोशिश में थे जो कि इस तरह नहीं ली जा सकती है.