हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दिए 25 एचसीएस और एक एचपीएस अधिकारी के नियुक्ति और तबादले के आदेश - 25 एचसीएस और एक एचपीएस तबादला

जिला परिषद रेवाड़ी और डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलधीर सिंह को जिला परिषद कैथल और डीआरडीए कैथल का सीईओ लगाया गया है.

haryana appointment transfer
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दिए 25 एचसीएस और एक एचपीएस अधिकारी के नियुक्ति और तबादले के आदेश

By

Published : Apr 26, 2021, 9:48 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से 25 एचसीएस और एक एचपीएस अफसरों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. जिला परिषद रेवाड़ी और डीआरडीए रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलधीर सिंह को जिला परिषद कैथल और डीआरडीए कैथल का सीईओ लगाया गया है.

नियुक्ति और तबादले के आदेश
  • जिला परिषद कैथल व डीआरडीए कैथल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलप्रीत कौर को जिला परिषद रेवाड़ी और डीआरडीए रेवाड़ी का सीईओ लगाया गया है.
  • जिला परिषद जींद व डीआरडीए जींद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलबीर सिंह को उपमंडल अधिकारी (नागरिक), जींद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया गया है.
  • हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के सम्पदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया को जिला म्यूनिसिपल कमिश्नर, कुरुक्षेत्र लगाया गया है.
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग की उप-सचिव मीनाक्षी दहिया को वित्त विभाग में उप-सचिव नियुक्त किया गया है.
  • कोसली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कुशल कटारिया को जिला परिषद भिवानी और डीआरडीए भिवानी और जिला परिषद चरखी दादरी और डीआरडीए चरखी दादरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
  • भिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) महेश कुमार को जिला परिषद रोहतक व डीआरडीए रोहतक का सीईओ लगाया गया है.
  • कोसली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कुशल कटारिया को जिला परिषद भिवानी व डीआरडीए भिवानी तथा जिला परिषद चरखी दादरी व डीआरडीए चरखी दादरी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
  • भिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) महेश कुमार को जिला परिषद रोहतक व डीआरडीए रोहतक का सीईओ लगाया गया है.
  • अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) तथा उप-सचिव डॉ. किरण सिंह को विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
  • होडल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संदीप अग्रवाल को भिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
  • नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे सतेन्द्र सिवाच को सहकारिता विभाग का उप-सचिव नियुक्त किया गया है.
  • हरियाणा रोडवेज, हिसार के महाप्रबंधक राहुल मित्तल को हरियाणा रोडवेज, रोहतक का महाप्रबंधक लगाया गया है.
  • नगर निगम, पानीपत के संयुक्त आयुक्त अशवीर सिंह को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार का जोनल प्रशासक नियुक्त किया गया है.
  • सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लक्ष्मी नारायण को होडल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
  • हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जींद के सम्पदा अधिकारी होशियार सिंह को कोसली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
  • जिला परिषद रोहतक व डीआरडीए रोहतक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रह्मप्रकाश को सिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) नियुक्त किया गया है.
    नियुक्ति और तबादले के आदेश
  • सहकारी चीनी मिल, रोहतक के प्रबंध निदेशक मानव मलिक को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, सोनीपत लगाया गया है.
  • जींद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) राजेश कुमार-II को हरियाणा रोडवेज, हिसार का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है.
  • फरीदाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट मोहित कुमार को हिसार का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) प्रतीक कुमार को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, जींद लगाया गया है.
  • हिसार के सिटी मजिस्ट्रेट पुलकित मल्होत्रा को फरीदाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
  • अखिलेश कुमार को महिला एवं बाल विकास विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है.
  • रेणुका को शहरी स्थानीय निकाय विभाग की उप-सचिव लगाया गया है.
  • सहकारिता विभाग के उप-सचिव सुभाष चन्द्र-II को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, यमुनानगर लगाया गया है.
  • नरेन्द्र कुमार को लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
  • विजय कुमार यादव को मौलिक शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
  • एचपीएस अधिकारी जितेश कुमार, जिनके पास वर्तमान में डीएसपी/एचपीयू, हरियाणा पुलिस यूनिट का प्रभार था, को जिला परिवहन अधिकारी-सह-सेक्रेटरी आरटीए, नूंह लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details