चंडीगढ़:प्रदेश में क्राइम को खत्म करने की दिशा में हरियाणा सरकार लगातार एक के बाद एक मजबूत कदम उठा रही है. हरियाणा सरकार ने कबूतरबाजों पर अंकुश लगाने के लिए एसआईटी का गठन करने का निर्णय लिया है. एसआईटी का गठन आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा (आईजी करनाल) की अध्यक्षता में किया जाएगा. भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित एसआईटी में 6 आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी.
अमेरिका से 135 भारतीय भेजे गए
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि अभी हाल ही में अमेरिका से 73 हरियाणवियों को डिपोर्ट किया गया था, जोकि कबूतरबाजों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये खर्च कर अवैध रूप से अमेरिका गए थे. इन सभी से पूछताछ के आधार पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 73 एफआईआर दर्ज की गई थी. जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि मंगलवार को अमेरिका से 135 लोगों को वापस भारत भेजा जा रहा है, जिनमें से 75 लोग हरियाणा से संबंध रखते हैं.