चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के निजी अस्पताल में इलाज के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं. गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है. इसके अनुसार आइसोलेशन बेड के लिए 8 से 10 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बिना वेंटिलेटर के आईसीयू के लिए 13 हजार से 15 हजार रुपये और साथ ही आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ इलाज की दरें 15 से 18 हजार रुपये निर्धारित की हैं. इसके अलावा कोरोना टेस्ट या अन्य किसी जांच का जिक्र इस आदेश में नहीं किया गया है.
नवजात की देखभाल और गर्भवती महिलाओं को इस पैकेज से अलग रखा गया है. इस पैकेज में मरीज की पूरी देखभल को भी शामिल किया गया है. इस पैकेज के तहत आयुष्मान भारत के लाभार्थी और दूसरे अस्पतालों से रेफर किए गए मरीजों का इलाज कैशलेस होगा. इस पैकेज के तहत उनका इलाज नहीं होगा.