हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को राहत: सरकार ने बढ़ाई ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने की तारीख, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई - हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों को राहत

हरियाणा सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पर दावे अपलोड करने की तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि किसान पोर्टल में सर्वर डाउन की समस्या बता रहे थे. जिसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है.

flood compensation in haryana
flood compensation in haryana

By

Published : Aug 19, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 3:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने जलभराव और बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के सत्यापन, मूल्यांकन और उसके मुआवजे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 25 अगस्त 2023 कर खुला रहेगा. मुआवजे के लिए बाढ़ प्रभावित लोग ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in/farmer/kharabalogin पर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ से कुल 47 लोगों की मौत, अभी तक 40 को मिली आर्थिक मदद, जानिए किसानों को कब तक मिलेगा पैसा

इस बात की जानकारी हरियाणा सरकार की तरफ से शनिवार को दी गई है. हरियाणा सीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि 'हरियाणा सरकार ने जलभराव एवं बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान के सत्यापन, मूल्यांकन और उसके मुआवजे के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दावे अपलोड करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 अगस्त 2023 कर दी है।'

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मुताबिक हरियाणा में बाढ़ से 47 लोगों की मौत हुई है. जिनमें से 40 परिवारों को 1 करोड़ 7 लाख रुपये ट्रांसफर किए जा चुका हैं. 7 को भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा. इसके अलावा बाढ़ से 4 लाख 8 हजार एकड़ के आसपास फसल बर्बाद हुई है. डिप्टी सीएम के मुताबिक हरियाणा में भारी बारिश से करीब 1500 गांवों में पानी घुसा है और 475 मकान नष्ट हुए हैं. करीब 500 किलोमीटर की सड़कें भी जलभराव से प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ें-पोर्टल के बहाने मुआवजा देने में देरी कर रही सरकार, बाढ़ पीड़ितों को तुरंत मिले राहत- भूपेंद्र हुड्डा

बता दें कि पहले ये क्षतिपूर्ति पोर्टल 18 अगस्त तक खुला था. जिसे अब 25 अगस्त तक खोल दिया गया है. आपदा प्रभावित लोग इस पोर्टल पर अपने नुकसान का डाटा अपलोड कर सकते हैं. लगातार किसान पोर्टल में सर्वर डाउन की शिकायत कर रहे थे. जिनकी मांग को ध्यान में रखकर सरकार ने ये कदम उठाया है. हरियाणा सरकार के मुताबिक बाढ़ पीड़ितों को हर हाल में सहायता दी जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2023, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details