चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के चौथे चरण की शुरुआत 1 मई से होने जा रही है. इसे लेकर सरकार का दावा है कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभीतक हरियाणा की तरफ से मंगवाई गई 50 लाख डोज प्रदेश में नहीं पहुंच पाई है.
हरियाणा को नहीं मिली ऑर्डर की गई वैक्सीन
बता दें कि इससे पहले राज्य में तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं इस बीच 45 से 50 आयु वर्ष के लोगों को इसमें छूट मिली थी. जहां कई राज्य वैक्सीन की किल्लत की वजह से इस चरण को शुरू करने से मना कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस अभियान से शुरू होने से चंद घंटे पहले तक भी हरियाणा सरकार के हाथ कोरोना वैक्सीन की डोज हाथ नहीं आई है.
'सरकार को जल्द डोज मिलने की उम्मीद'
हरियाणा सरकार की तरफ से इस वैक्सीनेशन अभियान के लिए करीब 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया था, जो कि अभी तक हरियाणा को नहीं मिली है लेकिन हरियाणा सरकार को उम्मीद है कि जल्द ही ये डोज राज्य को मिल जाएंगी.
बचे स्टॉक से लगाई जाएगी वैक्सीन
वहीं हरियाणा सरकार ने पहले से बचे स्टॉक के साथ ही नए चरण की शुरुआत करने का फैसला लिया है. इससे पहले चरण के लिए को-विन और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने की शर्त तय की थी. 37 लाख 50 हजार 342 लोगों को अभीतक अभी तक लग चुकी है, जिसमें से 31 लाख 93 हजार 684 लोगों ने पहली और 5 लाख 56 हजार 659 ने दूसरी डोज लगवाई है.
प्रदेश में हैं इतने वैक्सीन सेंटर
प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर हैं, जिसमे से 1210 सरकारी और 156 प्राइवेट केंद्र हैं. जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से आने वाले समय मे इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 2 लाख थी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे.
ये भी पढ़िए:1 मई से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन, यहां जानिए कहां और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन
इसी तरह 50 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या 58 लाख होगी, जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित करीब सवा 2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने का लक्ष्य था. वहीं नए वैक्सीनशन के तहत करीब 1 करोड़ 10 लाख के करीब लोगों को वैक्सीन लगेगी, ऐसा माना जा रहा है. वही नए चरण को लेकर 50 लाख के करीब वैक्सीन का ऑर्डर दिया जा चुका है, जिमसें 40 लाख कोविशिल्ड जबकि 10 लाख के करीब कोवैक्सीन मंगवाई गई हैं.