हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से मांगे 250 करोड़ रुपये - dushyant chautala news

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से विकास कार्यों का बजट बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस साल केंद्र हरियाणा को 250 करोड़ रुपये दें, ताकि राज्य की सड़कों का विकास करते हुए श्रमिकों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके.

Haryana government demands Rs 250 crore from the central government for road construction
Haryana government demands Rs 250 crore from the central government for road construction

By

Published : Apr 28, 2020, 8:26 PM IST

चंड़ीगढ़:कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से विकास कार्यों का बजट बढ़ाने की मांग की है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछली बार केंद्र सरकार ने प्रदेश की सड़कों के विकास के लिए 190 करोड़ रुपये दिए थे, जिसे इस बार काटकर मात्र 40 करोड़ रुपये कर दिया है.

उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने मांग की है कि इस साल केंद्र हरियाणा को 250 करोड़ रुपये दे, ताकि राज्य की सड़कों के विकास करते हुए श्रमिकों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके.

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने ये भी बताया कि सभी उद्योगों के वापस सुचारू होने पर वहां श्रमिकों के लिए मास्क, सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था हो, इसके लिए सरकार ने बाकायदा आदेश जारी कर दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के ऐसे लोगों को बीपीएल के बराबर राशन दिया जाए भले ही उनके पास राशन कार्ड ना हो.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव रोकने के लिए राज्य सरकार ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि वो दिल्ली से हरियाणा की आवाजाही को तुरंत रोके. उन्होंने बताया कि झज्जर और सोनीपत में दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के आने-जाने से दो केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details