चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है. दूसरे दिन की कार्यवाही में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि अब हरियाणा में राशन की होम डिलीवरी होगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा.
दुष्यंत चौटाला आगे कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां राशन कार्ड को आधार और बायोमैट्रिक से लिंक किया गया है. उन्होंने कहा कि अब आने वाले कुछ ही दिनों में घर पहुंचेंगी अनाज और जरूरी चीजें. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 7 जिलों में ई-वेविंग मशीन लग चुकी हैं. अब जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी ये मशीनें लगाई जाएंगी.