हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार का बड़ा फैसला: राशन की होगी होम डिलीवरी, 33 फीसदी डिपो मिलेंगे महिलाओं को

हरियाणा में आने वाले दिनों में राशन की होम डिलीवरी होगी. 33 फीसदी राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे. ये जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा बजट सत्र में दी. उन्होंने कहा कि राशन की होम डिलीवरी करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Mar 8, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 5:25 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है. दूसरे दिन की कार्यवाही में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि अब हरियाणा में राशन की होम डिलीवरी होगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा.

जेजेपी का ट्वीट.

दुष्यंत चौटाला आगे कहा कि हरियाणा ऐसा पहला राज्य है जहां राशन कार्ड को आधार और बायोमैट्रिक से लिंक किया गया है. उन्होंने कहा कि अब आने वाले कुछ ही दिनों में घर पहुंचेंगी अनाज और जरूरी चीजें. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के 7 जिलों में ई-वेविंग मशीन लग चुकी हैं. अब जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी ये मशीनें लगाई जाएंगी.

ये भी पढे़ं-अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस तैयार, कठघरे में खड़ा है सत्ता पक्ष: कुमारी सैलजा

दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 22 लाख राशन कार्ड हैं, जो सीधे तौर पर आधार कार्ड से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर सबसे पहले आधार नंबर और फिर बायोमैट्रिक के बाद ही अनाज मिलता है. दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि हरियाणा में 33 फीसदी राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक

Last Updated : Mar 8, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details