चडीगढ़:पंचकूला में बढ़ रही समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर प्रदेश सरकार ने 3 मंजिल के ऊपर निर्माण की अनुमति के लिए लंबित सभी आवेदनों को रद्द कर दिया है. वहीं, भविष्य में इस प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का भी निर्णय सरकार ने लिया है.
बता दें कि विधानसभा स्पीकर पिछले सोमवार को ही इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि शहर वासियों की मांग के अनुसार जल्द समाधान कर दिया जाएगा. एक हफ्ते के भीतर इस पर ठोस और सकारात्मक निर्णय ले लिया गया है. वहीं, पिछले वर्ष हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पंचकूला शहर में तल क्षेत्र अनुपात में परिवर्तन कर आवासीय प्लॉटों पर 3 मंजिल के ऊपर भी निर्माण की अनुमति दी थी.
इस अनुमति के बाद कई लोगों ने 4 मंजिल तक घर बना लिए, जिस कारण उनके पड़ोसियों की हवा और रोशनी प्रभावित हुई. अनेक मकानों में दरारें भी आईं और कुछ स्थानों पर इमारतें झुकने तक लगीं. समस्या को लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि अनेक संस्थाओं तथा स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से संपर्क किया था. पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने भी स्पीकर के सामने इस समस्या को रखा.