हरियाणा

haryana

By

Published : May 10, 2020, 10:38 PM IST

ETV Bharat / state

उद्योग बढ़ावे के लिए हरियाणा सरकार की क्लस्टर योजना, जानें कैसे मिलेगा लाभ

हरियाणा सरकार ने क्लस्टर योजना के तहत प्रदेश में उद्योंगो को बढ़ावा देने के योजना बनाई है. इस योजना के तहत प्रदेश में उद्योंग धंंधो को बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही जिस क्षेत्र में जो उद्योग है. उसका भी विकास किया जाएगा.

haryana government cluster scheme for industrial development
haryana government cluster scheme for industrial development

चंडीगढ़: प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने, निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों, इसके लिए प्रदेश सरकार ने क्लस्टर योजना बनाई गई है. इस योजना का उद्देश्य उद्योग का सभी 22 जिलों में विस्तार हो. इस योजना के सफल बनाने के लिए बुनायदी ढ़ांचे जैसे सडक़ और रेल की व्यवस्था, जो भी आवश्यक होगा उसे सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा. इस बात की जनकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी.

योजना की बारीकियों से अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन 22 जिलों के अंदर विशेष तौर पर गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत ये ऐसे जिले हैं, जहां पहले से उद्योग चल रहे हैं. शेष जिलों में भी उद्योगों का विस्तार हो. इसके लिए ये योजना बनाई गई है.

स्थान उद्योग धंधों को बढ़ावा
हिसार लोहा और इस्पात
भिवानी कपड़ा उद्योग
महेंद्रगढ़ तेल के मील
रेवाड़ी ऑटो कंपोनेंट्स, कपड़ा उद्योग
नूंह फार्मास्यूटिकल उद्योग और केमिकल इंडस्ट्री
फरीदाबाद ऑटो कंपोनेंट्स, निर्माण और इंजीनियरिंग, कृषि एवं खाद्य
अंबाला वैज्ञानिक उपकरण
पंचकूला आईटी एवं आईटी- सक्षम सेवाओं
सोनीपत कृषि एवं खाद्य आधारित और ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स
चरखी दादरी तेल के मील
यमुनानगर प्लाईवुड और इस्पात की फैक्ट्रियां
फतेहाबाद कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग, लोहा और इस्पात उद्योग
कुरुक्षेत्र पेपर मिल, कृषि एवं खाद्य आधारित
सिरसा फूड प्रोसेसिंग के यूनिट के साथ ही कपड़ा उद्योग
पानीपत कपड़ा उद्योग
झज्जर फुटवियर उद्योग
रोहतक इंजीनियरिंग यूनिट्स
गुरुग्राम ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स, आईटी एवं आईटी- सक्षम सेवाओं, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग
करनाल कृषि एवं खाद्य आधारित, पैकेजिंग, फार्मास्यूटिकल उद्योग
जींद कृषि एवं खाद्य आधारित उद्योग, लोहा और इस्पात उद्योग

मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जिलों में क्लस्टर एप्रोच के साथ काम करेंगे, ताकि हर जिले के अंदर जो काम करने वाले व्यक्ति, वर्कर और मजदूर हैं. उन सबको काम में लगाया जाए जा सके ताकि बेरोजगारी हो. हरियाणा के नागरिकों को रोजगार के योग्य बनाने के लिए उनका कौशल विकास करना आवश्यक है. हरियाणा का एकमात्र श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल में युवाओं को कौशल परिक्षण करके उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा रहा है ताकि विभिन्न प्रकार के उद्योगों में उनको काम मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details