चंडीगढ़: खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद बंद हो चुकी है. इस बार हरियाणा में पांच फसलों की खरीद राज्य सरकार की तरफ से की गई. जिसमें धान, बाजरा, मूंग, मक्का और मूंगफली की खरीद सरकार ने की. हरियाणा में अभी तक 55 लाख 50 हजार टन धान की खरीद हो चुकी है, जबकि बाजरे की खरीद 7 लाख 40 हजार टन खरीद हो चुकी है, वहीं मूंग की 1100 टन, मक्के की 4000 टन और मूंगफली की 650 टन खरीद हो चुकी है.
एमएसपी पर खरीफ की इन पांच फसलों की खरीद 12076 करोड़ रुपये की हुई है. जिसमें से किसानों को 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान सरकार की तरफ से किया जा चुका है. पिछले साल जहां बाजरे की खरीद 3 लाख टन हुई थी, वहीं इस बार ये बढ़कर 7 लाख 40 टन हुई है. ऐसे ही पिछले साल धान की खरीद 64 लाख टन हुई थी. इस बार धान की खरीद 55 लाख 50 हजार टन हुई है.
किसानों का भुगतान 90.35% हो चुका है. अभी तक किसानों को 12 हजार करोड़ रुपये उनके खातों में भेजे जा चुके हैं, जबकि 12076 करोड़ की फसलों की खरीदी इस सीजन में हुई है. वहीं धान में 40% सीधा किसानों के खाते में पेमेंट की गई है. जबकि बाकी फसलों की सीधी पेमेंट किसानों के खाते में की गई है.