चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने प्रदूषण से बचाव के लिए आगामी त्योहारों दिवाली, गुरुपर्व आदि पर एनसीआर में आने वाले 14 जिलों में पटाखों के इस्तेमाल पर बैन (haryana cracker ban) लगा दिया है. जिन जिलों में रोक लगाई गई है उनमें फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत शामिल हैं. इन जिलों में गुरुपर्व, न्यू ईयर व क्रिसमस पर भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा.
इसके अलावा सरकार की ओर से कहा गया कि इन 14 जिलों के अलावा राज्य के जिस भी शहर में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी (पिछले साल नवंबर के डाटा के अनुसार) या इससे ऊपर रही है वहां भी पटाखों पर बैन रहेगा. वहीं जिन शहरों में एयर क्वालिटी मॉडिरेट या उससे नीचे रही है वहां केवल ग्रीन पटाखे ही फोड़े जा सकेंगे. एयर क्वालिटी मॉडिरेट या उससे नीचे रहने वाले शहरों में दिवाली, गुरुपर्व पर रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ सकेंगे.