चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मेहनती, अपना काम ईमानदारी और निष्ठा से करने वाले सरकारी और एडिड स्कूलों के अध्यापकों के हित में अहम कदम उठाते हुए 'स्टेट टीचर अवार्ड पॉलिसी-2020' को स्वीकृति दे दी है. ये पॉलिसी साल 2016 में बनी पॉलिसी के स्थान पर 29 अगस्त 2020 से लागू मानी जाएगी. भविष्य में इस नई पॉलिसी के अनुसार ही स्टेट-अवॉर्ड के लिए नाम स्वीकृत किए जाएंगे.
बता दें कि स्टेट टीचर अवॉर्ड पॉलिसी-2020’ के तहत स्थाई नियुक्ति वाले अध्यापकों को दो कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिए जाएंगे. इनमें पहली कैटेगरी में, प्रिंसिपल, हाई स्कूल के हेडमास्टर और सभी विषयों के पीजीटी अध्यापक शामिल होंगे. दूसरी कैटेगरी में, प्राइमरी टीचर, हैड टीचर, सीएंडवी, सभी विषयों के टीजीटी अध्यापक और एलीमेंट्री स्कूल हेड मास्टर शामिल होंगे.