हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम अवार्ड्स 2021 के तहत वेबपोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन, हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन - पीएम अवार्ड्स 2021

प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2021 (PM Awards 2021) के लिए हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है.

PM Awards 2021
PM Awards 2021

By

Published : Jan 15, 2022, 3:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने वाले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को 'प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-2021' (PM Awards 2021) के तहत वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की गई है. इसके बाद 20 जनवरी से 4 फरवरी 2022 तक आवेदन भरे जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस वर्ष लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले प्रधानमंत्री वार्षिक पुरस्कारों में नए विषयों के आधार पर अवार्ड देने का निर्णय लिया है.

इन विषयों में पोषण अभियान, खेलो इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, एक जिला-एक उत्पाद योजना और मानव दखल के बगैर सेवाओं के बेहतर डिलीवरी तथा नवाचार के आधार पर अवार्ड के लिए शासकीय अधिकारियों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा. इस अवार्ड के तहत एक ट्रॉफी, स्क्रॉल तथा 20 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि देश के जिलों में अधिकारियों के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए जो चार योजनाएं चुनी गई हैं वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में शामिल हैं.

पहला मानदंड, पोषण अभियान में जन भागीदारी को बढ़ाना है, जिसका लक्ष्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना है. दूसरा मानदंड, किसी जिले ने खेलों के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए खेलो इंडिया योजना का भरपूर लाभ उठाया गया है और अगर योजना फिजिकल फिटनेस, नई खेल प्रतिभाओं की पहचान करने और बड़े मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए जमीनी स्तर पर पहुंची है, तो उनका मूल्यांकन भी इसी आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-केले की खेती से कमा सकते हैं 3 से 5 लाख रुपये, बागवानी विभाग भी कर रहा मदद

इसी प्रकार तीसरा मानदंड, जिलों में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधी) योजना के तहत कैशबैक योजना के जरिए लाभार्थी वेंडर्स में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाना है. इस योजना का उद्देश्य बगैर बैंकिंग वाले स्ट्रीट वेंडर्स को औपचारिक बैंकिंग चैनल्स में लाना है, ताकि वे शहरी अर्थव्यवस्था में शामिल हो सकें. मूल्यांकन की जाने वाली चौथी यौजना 'एक जिला-एक उत्पाद' है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details