चंडीगढ: हरियाणा पंजाब विधानसभा में अपने हक को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष एक जुट होकर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी बदनौर से मिलने पहुंचे और अपने हक को दिए जाने की बात की. वहीं राज्यपाल ने भी हरियाणा के शिष्ठ मण्डल को इस बात के आश्वस्त दिया की जल्द ही इस पर एक कमेटी बनाकर पूरे परिसर की पैमाइश करवाई जाएगी.
पंजाब के राज्यपाल बी पी बदनौर से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब दोनों राज्यों का बंटवारा हुआ था, उस वक्त 60-40 के अनुपात में विधानसभा का बंटवारा हुआ था, लेकिन अभी भी हरियाणा को उसका पूरा हिस्सा नहीं मिला है.
विधानसभा परिसर में अपने हक के हिस्से को लेने सत्ता पक्ष व विपक्ष पहुंचा पंजाब राज्यपाल निवास इस मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की है. वो चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं इस लिहाज से उन्होंने अब एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो कि विधानसभा के परिसर की पैमाइश करके इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट देगी.
वहीं इस विषय पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल बी पी बदनौर ने कहा है कि इस विषय को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी जिस में पंजाब विधानसभा के सेकेट्री व हरियाणा विधानसभा के सेकेट्री के साथ चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर को शामिल किया गया है, जो जल्द ही पूरे विधानसभा परिसर की पैमाइश करेगी और 60-40 के हिसाब से बंटवारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रोहतक: अंधेरे में पराली जला रहे किसान, दिन में अवशेषों को लगा रहे ठिकाने
इधर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को 40 में से केवल 27 पर ही अपना हक विधानसभा में मिला हुआ है. इसके कारण लगातार दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पंजाब के राज्यपाल बी पी सिंह बदनौर इस समस्या का कोई समाधान निकालेंगे और हरियाणा को उसका हक दिलाएंगे.