चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई (haryana government action on corruption) की है. मामले में मार्केटिंग बोर्ड के करीब एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों- कर्मचारियों पर गाज गिरी है. करनाल मंडी बोर्ड के 8 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही करनाल मंडी बोर्ड के दो कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है. अंबाला के ZMEO हवा सिंघ खोबड़ा को भी निलंबित किया गया है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने करनाल मंडी में धान खरीद में हुई धांधली में जांच के आदेश दिए थे. सरकार की सख्ती और जेपी दलाल के आदेश पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है. जेपी दलाल ने असंध और होडल मंडी में हुई गड़बड़ी के मामले में भी जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं. करनाल से 8 अधिकारियों कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. करनाल से 3 मंडी सुपरवाइजर अश्वनी मेहरा, दीपक त्यागी, जयप्रकाश को सस्पेंड किया गया है.