चंडीगढ़:हरियाणा में गुरुवार की सुबह 22 कैरेट सोना (22 Carat Gold Rate Today) 46,240 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है. जो कि पिछले दिन बाजार बंद होने के बाद 45,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 250 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कि पिछले दिन 48,290 की तुलना में 260 रुपये सस्ता हुआ है.
अगर बात चांदी की करें तो आज चांदी के भाव में मामूली कमी आई है. हरियाणा में एक किलो चांदी (Haryana Silver Price) का दाम आज 70,113 रुपये है. लेकिन सात जुलाई को एक किलो चांदी 70,117 रुपये में मिल रहा था.
सोना खरीदते समय काफी सावधानी रखने की जरूरत होती है. सोने की क्वॉलिटी की परख होना बहुत जरूरी है, अच्छा होगा कि मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित दुकान से ही गहनों की खरीददारी करें. गहने पर हॉलमार्क देखकर ही खरीदारी करें.